सोमवार, 15 जुलाई 2019

मनोरंजन एवं सांस्कृतिक संस्थान की समीक्षा बैठक

मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर द्वारा की गई समीक्षा बैठक
 हमीरपुर  कस्बा मुस्करा के तरुण गेस्ट हाउस में आज मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर द्वारा समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
आपको बताते चलें कि आजकल नए दौर में अब पुराने रीति रिवाज और संस्कृति कही गुम होते चले जा रहे हैं, कहींन कहीं बड़ी तेजी से उनका हराष होता जा रहा है।
ग्रामीण स्तर में भी कई ऐसी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं जो एक बड़े मंच की मोहराज बनी रहती है और बाद में थक हार कर कही खो जाती हैं।
इन्ही गुम होती प्रतिभाओं को निखारने एवम बढ़ावा देने के लिए जनपद हमीरपुर में एक ऐसा ही संगठन 16 नवंबर सन 2018 को बनकर तैयार हुआ।
जिसका मुख्य उद्देश्य दम तोड़तीं सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारना
ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना
सभी क्षेत्रीय आयोजक समितियों को समायोजित करना है।
इस संस्थान के द्वारा हर किसी कलाकार चाहे वो बैंड से हो,गायन से हो,नृत्य से हो,नाटक से सभी को प्रात्साहित कर उनको बड़े मंच तक ले जाकर बढ़ावा देने का कार्य करेगा।
इस बैठक में मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर के प्रबंधक ब्रजेश कुमार कुनहेटा, उप प्रबंधक संजय कुमार पहाड़ी, अध्यक्ष विकाश द्विवेदी गहरौली,उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी,कोषाध्यक्ष भानप्रताप द्विवेदी, एवम प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रभारी बुंदेलखंड हरस्वरूप व्यास जी के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
 संवाददाता सैंडी द्विवेदी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...