रविवार, 21 जुलाई 2019

मनोज बने ज़ी न्यूज़ के रेजिडेंट एडिटर


मनोज माथुर बने जी न्यूज चैनल राजस्थान के रेजीडेंट एडिटर



जयपुर ! यूं तो मेरे द्वारा प्रशिक्षित पत्रकार आज अनेक दैनिक समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों आदि में सफल पत्रकारिता कर रहे हैं, कई पत्रकार तो भास्कर, पत्रिका जैसे अखबारों के संस्करण प्रभारी हैं। पत्रकारिता के चालीव वर्षों में मुझ से युवा साथियों के लिए जो कुछ बना वो मैंने किया। पत्रकारों को अनुभव प्रमाण पत्र देने में भी मैंने कोई कंजूसी नहीं। यदि मेरे लिखे पर किसी को नोकरी अथवा भूखंड मिल रहा है तो मेरे लिए यह सम्मान की बात रही। मेरा मानना रहा कि व्यक्ति अपनी मेहनत और किस्मत से आगे बढ़ता है, लेकिन ऐसे कम लोग होते हैं जो अपनी सफलता का श्रेय किसी अन्य को दें। 21 जुलाई को मुझे जी न्यूज राजस्थान चैनल के वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर का फोन आया। माथुर ने बताया कि अब इस चैनल में उनकी पदोन्नति रेजीडेंट एडिटर के पद पर हो गई है। माथुर का कहना रहा कि इस सफलता में मेरा भी सहयोग रहा है। आपसे ही मैंने पत्रकारिता के गुर सीखे और अनुभव प्रमाण पत्र लिया। मनोज माथुर ने अपनी खुशी और सफलता में जिस तरह से मुझे शामिल किया उससे मुझे भी एक सुखद अनुभूति हुई। मनोज माथुर शुरू से ही मेहनती पत्रकार रहे हैं। पिछले कई वर्षों से मनोज जी न्यूज में समाचार संकलन का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे थे। संस्थान ने अब उन्हें सम्मानजनक पद दिया है। उम्मीद है कि मनोज इस पद पर खरा उतरेंगे।
एस.पी.मित्तल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...