गाजियाबाद ! मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानो ने प्रशासनिक अधिकारियो से किये गए वायदे के अनुसार पिछले 6 महीने से आवास विकास परिषद कार्यालय परिसर में चल रहा धरना स्थानांतरण करके दिल्ली सहारनपुर रोड के किनारे पर अपना तम्बू जमा दिया है ।
आज सुबह करीब 8 बजे जैसे ही धरनारत किसान आवास विकास परिषद कार्यालय से बाहर दिल्ली सहारनपुर रोड के किनारे पर अपने बैठने की व्यवस्था करने लगे तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया भारी पुलिस बल आने का कारण पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि धरनारत किसानो द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड जाम करने की सुचना के मद्देनजर भारी पुलिस बल लगाया गया है थाना अध्यक्ष ट्रोनिका सिटी ने भी फोन पर इस बात की पुष्टि करने के लिए किसान नेताओ से बात की किसान नेता मनवीर तेवतिया ने अधिकारियो को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम प्रशासनिक अधिकारी ADM प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा से किये गए वायदे के अनुपालन में अपना धरना स्थल आवास विकास कार्यालय परिसर से बाहर लेकर आये हैं और रोड को अवरुद्ध किये बिना ही अपने बैठने की व्यवस्था कर रहे हैं ।
शुक्रवार के दिन किसान नेता मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में किसानो का एक प्रतिनिधि मंडल अपर जिला अधिकारी ( प्रशासन ) जितेंद्र कुमार शर्मा से मिला था और शासन प्रशासन द्वारा धरनारत किसानो की वार्ताओं का दौर रोककर, नजर अंदाज करने पर ,नाराजगी जताई थी!
जिस पर प्रशासनिक अधिकारियो ने किसानो को आश्वासन दिया कि जल्द ही वार्ताओं का दौर सुरु कराया जायेगा क्योकि किसी भी समस्या का हल वार्ता की टेबल पर ही सम्भव है अपर जिला अधिकारी ने यह भी आश्वासन किसानो को दिया कि शासन स्तर पर जो वार्ता आवास एव शहरी नियोजन मंत्री की अध्यक्ष्ता में हुई थी उस वार्ता के विवरण से ही वार्ताओं का दौर प्रारम्भ कराया जायेगा ।
अपर जिला अधिकारी ने किसान प्रतिनिधियों से भी एक निवेदन किया उन्होंने कहा कि आप आवास विकास परिषद के कार्यालय परिसर से बाहर अपना धरना कर लें ।
किसान प्रतिनिधियों ने बगैर समय गवाए हुए धरना स्थानातरण करने की बात मान ली जिसके अनुपालन में आज किसानो ने अपना धरना स्थल दिल्ली सहारनपुर रोड के किनारे पर बना लिया ।आज धरने पर सैकडो महिला व् पुरुष उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.