सोमवार, 15 जुलाई 2019

मासूम बच्चों के सिर पर शराब की पेटी

कुशीनगर ! जनपद के चर्चित थाना फिर से अपने कार्य गुजारी को लेकर चर्चित है! तरयासुजान थाना शराब को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है! इस बार भी कुछ यूं ही हुआ है! तरयासुजान थाना में बाल श्रम शोषण,अधिकार-अधिनियम  के परखच्चे उड़ते हुए,आप स्वयं अपनी आंखों से देख सकते हैं ! कानून आखिर किस को इजाजत देता है  कि छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरी कराई जाए! नैतिकता की सारी हदें पार कर दी गई है ! जिन बच्चों को विद्यालय जाना चाहिए,उन बच्चों के सर पर शराब की पेटियां रखी है ! आखिरकार शालीनता पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं!संबंधित अधिकारियों को विषय अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने की  सख्त जरूरत है! जो भी इस कृत्य का जिम्मेदार है,उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी ही चाहिए! बच्चो के सर पर शराब की पेटियां ढुलवाई जा रही है,बदले में मजदूरी के शराब दी जाती हैं!  इन बच्चो को"आखिर इस तरह पढ़ेगा इंडिया,तो क्या इसी तरह बढ़ेगा इंडिया? खैर, यह पुलिस का एक चेहरा है !वही दूसरा चेहरा है कुशीनगर जनपद के ही विसुनपुरा थाना पर तैनात दारोग़ा अर्जुन कुमार! जो इस वक्त अपने सरल भाव को लेकर चर्चित है!हाथों में कुदाल, सर पर मिट्टी की टोकरी ! इस सामाजिक कार्य के लिए अर्जुन कुमार बधाई के पात्र हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...