गुरुवार, 25 जुलाई 2019

क्लीन-ऐप से मौके पर पहुंचने लगे कर्मचारी

क्लीन एप से मौके पर पहुंचने लगे सफाई कर्मी


औरैया ! जनपद की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं सफाई कर्मियों की शत-प्रतिशत क्षेत्र में उपस्थिति तय करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने एक मोबाइल एप औरैया क्लीन इनिशिएटिव तैयार कराया है। पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी केवल इसमें 100 सफाई कर्मियों को जोड़ा गया है। इसके अलावा अभी इस एप पर 488 लोकेशन अपलोड कह गई हैं।
 इस एप पर 410 लोकेशनों पर सफाई कर्मी पहुंचे। इसके अलावा 30 सफाई कर्मियों ने गलत लोकेशन से अपनी उपस्थित दर्ज कराई। वहीं 21 सफाई कर्मियों ने जल्दी-जल्दी लोकेशन अपलोड कर दी। जिससे माना जा रहा है कि इन 21 सफाई कर्मियों ने अपने क्षेत्र में काम नहीं किया है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस एप के माध्यम से सफाई कर्मियों पर लगने वाले आरोपों की जांच आसानी से हो सकेगी। इसके अलावा यदि प्रधान उन्हें गलत तरीके से परेशान कर रहा है तो उसकी भी जांच इस एप के माध्यम से की जा सकेगी। जिले में 821 सफाई कर्मी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...