गुरुवार, 11 जुलाई 2019

किसानों के हित के लिए लगाए शिविर : नोएडा

 सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही हैं अनेक योजनाएं, इनका सभी किसानों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद में आयोजित किए जा रहे हैं शिविर


उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी में एक महत्वपूर्ण योजना किसान क्रेडिट कार्ड है। जिसके माध्यम से किसान को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वह अपने खेती को आगे बढ़ा सकते हैं। जनपद में सरकार की इस योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा वृहद स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा सके। इस क्रम में आज दादरी एवं जेवर विकासखंड में शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी मात्रा में किसानों के द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। इस अवसर का कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के हित और अन्य योजनाओं के संबंध में भी किसानों का अवगत कराया गया और सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...