मेहनताने के रुपये मांगने गया था युवक, किन्नर ने काट दिया निजी अंग
मुरादाबाद ! एक युवक को अपने ही पैसे मांगना भारी पड़ गया! एक किन्नर ने ऐसा करने पर नशीला पेय पिला कर उसका निजी अंग काट दिया! जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है! वहीं किन्नर अपने घर से फरार हो गया है! पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है! पुलिस के अनुसार फिलहाल कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है! लेकिन सूचना पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है!
मेहनताने की रकम मांगने गया था
पुलिस ने बताया कि आरोपी किन्नर के घर पर युवक ने कुछ काम किया था! जिसकी रकम किन्नर ने उसे नहीं चुकाई थी! युवक गुरुवार रात को किन्नर के घर अपने मेहनताने के पैसे लेने गया था! इस दौरान किन्नर ने उसे चाय पिलाने के बहाने नशीला पेय पिला दिया! जिसके बाद वह अचेत हो गया और उसने युवक का निजी अंग काट दिया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.