खाकी का फर्ज अदा करती प्रयागराज पुलिस!
प्रयागराज ! एक बच्चा जिसकी दिमागी हालत थोड़ी ठीक नहीं थी,निकला यो स्कूल के लिए था लेकिन ट्रैन में सवार होकर शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज आ गया! उस भटकते बच्चे आजम पर नजर पड़ी शंकरगढ़ थाने में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र अवस्थी और होमगार्ड राजनारायण की तो उससे पूछताछ की लेकिन बालक न अपने परिजनों के नाम बता पा रहा था,न ही पता। थाने लेकर उस बालक को भोजन कराया एवम कुछ देर आराम करने दिया जब उसका दिमाग कुछ स्थिर हुआ तो बड़े मुश्किल से थोड़ा बहुत पता बताया बड़े मसक्कत के बाद उस बालक के परिजनों को सूचित किया गया,जैसे ही परिवार वालों को पता चला तुरंत ही उसके माता पिता ट्रैन से शंकरगढ़ आ गए।
माँ ने अपने जिगर के टुकड़े को सुरक्षित पाकर देखा तो उनके आंखों से आंसू का सैलाब उमड़ पड़ा,जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। हर बात में पुलिस की तारीफ किये जा रही थी एक ही शब्द निकल रहा था धन्यवाद पुलिस!पुलिस के ऊपर संकट आये तो कोई बोले या न बोले लेकिन पुलिस आपकी हर मुसीबत में साथी बनकर खड़ी मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.