महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को लग सकता है बड़ा झटका, भाजपा के संपर्क में हैं 50 विधायक
मुंबई ! हाल ही में कर्नाटक में काफी सियासी उठापटक देखने को मिली थी। जिसके बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई और भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में नई सरकार का गठन किया है। कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र में भाजपा नेता और सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने बड़ा दावा किया है।
गिरीश महाजन का दावा है कि कांग्रेस और एनसीपी के कम से कम 50 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, इसी के चलते यहां भी सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है।
गिरीश महाजन का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब एनसीपी के कई नेता पहले ही पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। वहीं भाजपा नेता के दावे से तकरीबन एक महीने पहले एनसीपी की वरिष्ठ नेता चित्रा वाघ ने कहा था कि वह भाजपा में शामिल होना चाहती हैं और क्योंकि एनसीपी का अब कोई भविष्य नहीं है। चित्रा ने कहा था कि तमाम विधायक अनुरोध कर रहे हैं कि वह विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। कांग्रेस लड़खड़ा रही है और अगगले कुछ हफ्तों में एनसीपी भी कमजोर हो जाएगी।वहीं इन तमाम कयासों के बीज शरद पवार ने हाल ही में कहा था कि भाजपा एनसीपी-कांग्रेस को हराने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग क र रही है। लेकिन महाजन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि रविवार को शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 240 सीटों पर हमारे बीच आम सहमति बन गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.