राकेश टिकैत पुरकाजी ओर बॉर्डर पर कावड़ व्यवस्था परखने पहुँचे बोले पुरकाजी जैसा कही नही
पुरकाजी चेयरमैन ने कमाल कर दिखाया-राकेश टिकैत
बागपत,पुरकाजी ! भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश चौधरी अपनी टीम की साथ आज पुरकाजी में कावड़ व्यवस्था परखने के लिए पहुंच गए! नगर पंचायत के कंट्रोल रूम से लेकर पैदल ही बॉर्डर तक व्यवस्था देखी! राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को कुम्भ मेले की तर्ज पर प्रशासन को कावड़ यात्रा का बजट भी जारी करना चाहिए !हमारे ज़िले जैसी और खासकर पुरकाजी जैसी व्यवस्था कही नही देखी! उन्होंने कहा कि पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी भाकियू के प्रदेश महासचिव एवम सलाहकार हैं !उनके सभी काम जनहित में और सेकुलर होते है! यही अच्छे आदमी की पहचान है कावड़ यात्रा को भव्य रूप दिया गया है।भारी भीड़ टिकैत के पीछे पीछे बॉर्डर तक गयी!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.