गाजियाबाद,लोनी !भारतीय जनता पार्टी की नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने बेहटा बंद फाटक व लोनी नगरपालिका के द्वारा हर वर्ष आयोजित कावंड कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
सभी जगहों पर विधिवत रूप से पूजा पाठ करके व हवन करके धार्मिक मंत्रोचार के साथ कावंड शिविर का शुभारंभ किया गया ।कावंड शिविर का उद्घाटन लोनी नगरपालिका अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा व जलवाले गुरूजी ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा व रंजीता धामा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना मे भाग लिया ! ईश्वर के चरणों मे शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया।
कावंड शिविर की समितियों के द्वारा रंजीता धामा व मनोज धामा को फूल-माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कावंड शिविर मे सभी भक्तों को संबोधित करते हुये मनोज धामा ने कहा कि सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है! इसके साथ ही शुरू हो चुका है शिव के भक्तों का मेला! इस मेले मे लाखों शिवभक्त हरिद्वार व गौमुख से पावन गंगा जल लेकर अपने गंतव्य स्थान की तरफ भोले बाबा की भक्ति मे चूर होकर कई दिनों की पैदल यात्रा करके दिन-रात चलते रहते हैं! ये वो समय होता है जब हर तरफ सडकों पर भोले के भक्त दिखायी देते हैं, जो मस्त होकर चलते हैं ।मैं ईश्वर के समक्ष आज ये कामना करता हूँ कि हे ईश्वर,सभी भक्तों को सकुशल उनकी यात्रा पूर्ण कराना व मन चाहा फल देना ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने भी सभी को संबोधित करते हुये कहा कि इस वर्ष बार्डर नहर थाने पर आयोजित ये पांचवा कावंड शिविर लगाया जा रहा है पिछले चार वर्षों से निरंतर लोनी नगरपालिका के कर्मचारी व अधिकारी भोले बाबा के भक्तों की सेवा करते हैं जिसमे सर्वसमाज के सभी सभासदगण, समाजसेवी लोगों व कर्मचारीयों के दुारा कई दिनों तक सेवाभाव से सेवा की जाती है कैंप के माध्यम से कावंडियों को चिकित्सा सुविधा, शुद्ध व ताजा भोजन, उनके आराम करने के लिये व नहाने के लिये व्यवस्था सुचारु रूप से की जाती हैं ।ये सावन मास बेहद ही पावन माह होता है बरसात की हल्की हल्की फुहारों के बीच सडकों पर पैदल जल लेकर चलने का आन्न्द बेहद ही सुहाना होता है ।भोले बाबा के भक्त विभिन्न कष्टों को सहकर भी पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को प्राप्त करते हैं । रंजीता धामा ने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी तथा सभी से अपील करते हुये कहा कि हम सभी को भोले के भक्तों की सेवा करने का अवसर जब भी जँहा भी मिले हर प्रयत्न करके उनकी सेवा करनी चाहिए वो भगवान से यही मनोकामना करती है कि गर वर्ष की तरह अगले कई वर्षों तक भी ये सौभाग्य उनको मिलता रहे ।
इस अवसर पर जलवाले गुरूजी,अनिल प्रमुख, सभासद रूपेन्द्र चौधरी, अमित तोमर, सतपाल शर्मा, सतेन्दर शर्मा,देवेन्द्र ढाका, बबलू शर्मा, खुशनूद, इसरार,अनिल, पुजारी जी,दुबे जी,कुसुमलता, निश्चल ढाका, जगत भैय्या, राजेश बंसल, सुशील भाटी ,पवन,सुभाष,टीनू दहिया, नितिन ढाका, कपिल, सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
रविवार, 21 जुलाई 2019
कावड़ यात्रा शिविर का किया उद्घाटन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.