शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

कार्यकर्ता-सम्मेलन का आयोजन किया

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! समाजसेवी सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी-नरेश सिंह ने कांडी प्रखंड के लिए कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन समाजसेवी के मोरबे स्थित पैतृक आवास पर किया गया।आयोजित समारोह की अध्यक्षता-मुरली धर मिश्र ने की। सर्वप्रथम समाज के कई सामान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रुप से भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर समारोह का उद्घाटन किया गया। इनमें नंदकिशोर राम, महादेव राम, रघुनंदन राम, गोपाल चंद्रवंशी, अक्षयवर चंद्रवंशी, मुरलीधर मिश्र, रामजन्म पाण्डेय, श्यामाचरण तिवारी व नरेश सिंह आदि के नाम शामिल है। इस मौके पर समाजसेवी नरेश सिंह ने कहा कि उन्होंने समाजसेवा का संकल्प लिया है। उसी के अनुरुप चार वर्षों से जन कल्याण के लिए मिशन जन कल्याण‎ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अपनी निजी कमाई का 20 - 25 फीसदी खर्च करने का व्रत लिया है। साथ ही कहा कि आपने सेवा का मौका दिया तो सरकारी निधि सौ प्रतिशत जनता का ही होगा। उनको इसका पैसे भर भी लोभ नहीं है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस योग्य लगें तो उन्हें मौका दें। मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने बार-बार हाथ उठाकर नरेश सिंह को चुनने का कसम लिया।   विषय प्रवेश कराते हुए प्रियरंजन सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्र भारत के 72 वर्ष व गणतंत्र भारत के 69 वर्षों के इतिहास में जितना विकास नहीं हो सका उससे अधिक की बानगी कुछ ही वर्षों में नरेश सिंह ने उनके उपार्जन के 20 प्रतिशत खर्च करके दिखा दिया। उर्न्होंने कहा कि आज भी यहां का किसान खून पसीने एक करने के बाद भी रोने के लिए मजबूर है। पानी के बिना बेहद उपजाऊ जमीन बंजर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अरहर, मक्का, तिल के पौधे व धान के बिचड़े झुलस गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के गरीबों के बेटों की खतरनाक परिस्थिति‎ में सुदूर प्रदेशों के प्लांट में मजदूरी करते उनकी मौत हो जाती है। कहा कि नरेश सिंह ने निजी स्तर पर 10 डैमों का निर्माण कराकर 30 से 40 हजार एकड़ प्यासे खेतों की सिंचाई‎ सुनिश्चित‎ कर दी है। करीब सात सौ किमी सड़कों का निर्माण व जीर्णोद्धार कराया। दर्जनों खेल मैदान, मंदिर, मदरसा व कब्रिस्तानों का निर्माण कराया। गरीब असहाय की बिटिया की शादी व गरीबों का श्राद्ध, हजारों‎ गरीबों को कंबल, आपदा पीड़ितों को सहयोग व समस्याग्रस्त गांवों व शहर में पीने का पानी मुहैया कराकर समाजसेवा का कीर्तिमान बनाया है। और तारीफ की बात है कि यह सब कुछ निजी स्तर पर किया। जिससे किसानों के खेत में पानी पहुंचा कर सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी।  सतबहिनी झरना तीर्थ, सेमौरा खेल मैदान व पतिला कब्रिस्तान को उदाहरण के रुप में ले सकते हैं। विकास का साक्ष्य व जीता जागता उदाहरण है। ऐसे सैकड़ों विकास कार्य विस के सातों प्रखंड में किए गए हैं। इस दौरान समाजसेवी द्वारा किए गए कार्यों को मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जा रहा था। इस दौरान समारोह को कांडी पंचायत से वीरेंद्र सिंह, पतरिया से गोपाल चंद्रवंशी, गाड़ा खुर्द से अमरेंद्र विश्वकर्मा, खरौंधा चंद्रदीप पासवान, पतिला से विनय यादव, सरकोनी से पंकज गुप्ता, घटहुआं कला से नंदलाल गुप्ता, लमारी कला से अक्षयवर विश्वकर्मा व गुड्डू पासवान, चटनियां से दिलीप पांडेय, खुटहेरिया से मुरलीधर मिश्र व राम नरेश मिश्र व शिवपुर हरिनारायण पांडेय व विश्रामपुर से विजय ओझा ने सभा को संबोधित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...