मंगलवार, 16 जुलाई 2019

जिंदगी मौत से खेल रहे हैं स्कूली बच्चे

जिंदगी व मौत के साये से गुजरते हैं यहाँ के स्कूली बच्चे


संवाददाता-विवेक चौबे


पलामू ! जिले के उंटारी रोड थाना अंतर्गत गाँधी हाईस्कूल उण्टारी रोड है।जहा करीब 1500 छात्र अध्यन करते है।परन्तु यहाँ छात्रो को जिन कठिनाइयों से हो कर गुजरना पड़ता है बहुत ही डरावनी सी है। इन बच्चो के साथ कभी भी हादसा हो सकती है। इससे कितनी बड़ी हादसा हो सकती है सोचने से भी परे है।
इस विद्यालय से सटे प्रखंड मुख्यालय है। साथ ही घनी आबादी वाला क्षेत्र भी है। सभी लोग प्रखंड मुख्यालय तक पहुँचने के लिए इसी ट्रेन वाली ट्रैक से जो कभी भी मौत आ सकती है से गुजरते है। लोग व स्कूल के बच्चे ट्रैक पार करने पर मजबूर है। क्योंकि यहाँ हमेशा एक मालगाड़ी लगा ही रहता है।उस मालगाड़ी के निचे से सभी बच्चे और ग्रामीण जनता ट्रैक पार करते है,कभी कभी तो ट्रेन भी खुल जाती है। और वे किसी तरह तेजी से बाहर निकल जाते है। बहुत बार तो ट्रैक पार करने में कितनो ने मौत को गले भी लगा चुके है।यह समस्या बहुत सालो से चलती आ रही है। ग्रामीण जनता बहुत बार क्षेत्र के विधायक मंत्री को इस समस्या से अवगत कराया। परन्तु जवाब में कुछ नही मिला।लोगो ने आस छोड़कर इसी तरह से मौतों वाली ट्रैक पार करने पर विवश हैं।जानकारी देते हुए चन्दन कुमार ने बताया की सभी नेता मंत्री,विधायक व सांसद को एक बार इस समस्या को गंभीरता से सोचने के लिए कहूँगा।साथ ही जल्द इस पर कोई निर्णय लिया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...