एक बार फिर विभिन्न राज्यों और जनपदों से चोरी किए गए मोटरसाइकिल वाहानो सहित दो शातिर चोरो को नजीबाबाद जीआरपी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर व उनकी टीम ने किया गिरफ्तार
तस्लीम बेनकाब
बीजनोर,नजीबाबाद! एक बार फिर थानाप्रभारी रेलवे जीआरपी नजीबाबाद सिद्धार्थ सिंह तोमर की शानदार पुलिसिंग के चलते शातिर वहान चोर गैंग का किया खुलासा!
विदित हो कि सिद्धार्थ सिंह तोमर अपने बेहतरीन कार्य शैली एवं अपराधियों की लगातार कमर तोड़कर अनेक बार उच्च अधिकारियों से सम्मानित भी हो चुके हैं!तथा कई शातिर इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं! तथा वाहन चोरों गिरोह का कई बार भंडाफोड़ कर चोरी के वाहनों सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेक चुके हैं! ज्ञात रहे जब से बरैली के बाद जीआरपी रेलवे थाना प्रभारी नजीबाबाद का पद संभाला है! तब से लगातार अपनी शानदार सेवाओं से पुलिस महकमे का मान बढ़ा रहे हैं! आज इसी क्रम में विभिन्न राज्यों और जनपदों से चोरी किए गए वहानों सहित दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन के साथ नाजायज चाकू भी किया बरामद! पकड़े गए शातिर वहान चोरो के नाम मिथुन सैनी उर्फ़ वीरप्पन पुत्र सुरेंद्र सैनी निवासी कनखल हरिद्वार व दूसरे वाहन चोर का नाम सेंटी सिंह उर्फ़ बाबा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी थानां कनखल जिला हरिद्वार की निशान देहि पर उत्तरखंड से पूर्व में हुए चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित नाजायज चाकू भी बरामद भी किया हैं!
पकड़े गए शातिर वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल को अन्य जनपदो में बेचते थे तथा चोरी की मोटरसाइकिलो से चोरी की घटनाओ को अंजाम भी देते थे! पकड़े गए शातिर वाहन चोरो के पकड़े जाने से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ पर काफी अंकुश लगेगा!इस बेहतरीन गुडवर्क को अंजाम देने वाली टीम में थानाप्रभारी जीआरपी नजीबाबाद सिद्धार्थ सिंह तोमर,एसआई शिव सिंह नागर, एसआई राजकुमार सिंह,कॉस्टेबल विकास कुमार,कॉस्टेबल रोहित कुमार आदि सामिल रहे !तो वही उच्चाधिकारियों ने इस गुड वर्क पर जीआरपी थानां नजीबाबाद पुलिस टीम की हौसला अफजाई कर उनकी पीठ थपथपाई!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.