जब पुलिस वाले बने डॉक्टर!
तस्लीम बेनकाब
मुरादाबाद। परिस्थितियां कैसी भी लेकिन पुलिस हरदम आपकी परछाई बनकर आपकी मददगार रहती है! बुुधवार की सुबह एक महिला जो प्रसव पीडा से तड़प रही थी! दर्द ज्यादा होने की वजह से हालत बिगड़ती जा रही थी! बात पहुँची थाना जीआरपी मुरादाबाद में!
थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल जयभगवान का0 सूरज सिंह तुरंत महिला के पास मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस बुलाई गई! इसी दौरान महिला को हॉस्पिटल भेजते हुए ही महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया! महिला व उसके पुत्र को तत्काल प्रभाव से सकुशल जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है! महिला के पति पवन ने जीआरपी मुरादाबाद को धन्यवाद किया! जीआरपी मुरादाबाद की तारीफ करते थक नहीं रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.