बारिश व भारी वाहनों के दबाव से जर्जर होकर हिलने लगा पुल,सरिया बाहर आने से हादसे का भय
कोरबा ! पाली से कटघोरा-डूमरकछार मार्ग पर गांजरनाला में निर्मित पुल के जर्जर होने व सरिया बाहर आने से लगातार हादसे का भय बना हुआ है।यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 111 पर निर्मित है जो बिलासपुर से कोरबा जिला तक पहुँचने का प्रमुख माध्यम है।साथ ही अन्य जिलों को भी जोड़ने का मुख्य बिंदु है।लेकिन रोजाना सैकड़ो भारी वाहनों के आवाजाही एवं बारिश के फलस्वरूप उक्त पुल अत्यंत जर्जर हो चुका है एवं इसमें बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से सरिया बाहर आ गए है।जो खतरनाक साबित हो रहे है।वहीं भारी वाहनों के गुजरने पर पुल अब हिलने भी लगा है।
ज्ञात हो कि कोरबा कोल फील्ड्स एरिया है।जहाँ संचालित दर्जन भर खदानों में नियोजित सैकड़ो भीमकाय भारी वाहन कोयला लोड कर अपने गतव्यं के लिए निकलती है।जहाँ इस पुल पर से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही से पुल क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े सरिया बाहर झांक रहे है।जिस कारण अनेको दोपहिया वाहन चालक सरिया के चपेट में आने से अबतक बाल बाल बचे है।दूसरी ओर पुल कमजोर होकर बड़े वाहनो के गुजरने पर अब हिलने भी लगा है।जिसके कारण वाहन चालक वर्तमान में आवागमन हेतु 70 वर्ष पूर्व से निर्मित पुराने पुल का उपयोग कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013-14 में निर्मित यह पुल समय पूर्व ही जर्जर हो गया और भारी वाहनों के चलने से कई स्थानों में कांक्रीट उखड़कर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गए हैं।तथा सरिया निकल आने से इसकी मजबूती भी कमजोर होने लगी है।जिसके कारण पुल हिलने लगा है।लेकिन इस दिशा पर अभी तक प्रशासन द्वारा ध्यानाकर्षित नही किया जा सका है।इस प्रकार यदि पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए समय पर नही सुधारा गया तो कभी भी बड़े हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.