सोमवार, 8 जुलाई 2019

इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल,मैच में बारिश ?

इंडिया-न्‍यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच बारिश से धुला तो क्‍या होगा?


क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया का सामना मंगलवार को न्‍यूजीलैंड से मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड स्‍टेडियम में होगा। इंडिया और न्‍यूजीलैंड पहली बार इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगे क्‍योंकि ग्रुप स्‍टेज में दोनों के बीच का मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इस वजह से दोनों को एक-एक पॉइंट मिला था।


अब पहले सेमीफाइनल मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मैच वाले दिन बरसात की संभावना जताई गई है। हालांकि नॉकआउट मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखे हैं। ऐसे में सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दिन बारिश होने पर अगला दिन रिजर्व होगा। हालांकि फैंस के लिए बुरी खबर यह भी है कि इंडिया न्‍यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के अगले दिन भी भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही इस दौरान बादल छाए रहेंगे।


अब सवाल उठता है कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई तो क्‍या होगा। फिर इंडिया और न्‍यूजीलैंड में से कौनसी टीम फाइनल में जाएगी। क्‍योंकि ग्रुप स्‍टेज की तरह यहां पर एक-एक पॉइंट देकर काम नहीं बन सकता है। फाइनल के लिए दोनों में किसी एक टीम का फैसला होना ही है। ऐसे में किस्‍मत और ग्रुप स्‍टेज में इंडिया का प्रदर्शन उसकी मदद कर सकता है। अगर बारिश की वजह से यह मैच नहीं हो पाता है तो इंडिया बिना मैच खेले ही फाइनल में चला जाएगा। इसकी वजह होगी ग्रुप स्‍टेज में मिले अंक।


इंडिया ने ग्रुप स्‍टेज के 9 में से 7 मैच जीते थे और केवल एक हारा था। वहीं न्‍यूजीलैंड को 9 में से केवल 5 में ही जीत मिली थी। तीन मुकाबला वह हार गया था। इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच बारिश से रद्द हो गया था तो दोनों को एक-एक अंक मिला था। ऐसे में इंडिया का पलड़ा भारी है। वर्ल्‍ड कप से पहले वॉर्म अप मैच में दोनों टीमों का सामना हुआ था। इसमें कीवी टीम ने अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत इंडिया को बड़ी आसानी से हरा दिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...