गुरुवार, 18 जुलाई 2019

हरियाणा के व्यापारी से ठगे ढाई करोड़ रुपये

यूपी में लालच देकर व्यापारी से ठगे ढाई करोड़ रुपए


सहारनपुर ! करीब पांच करोड़ रुपये की जमीन आधे दाम में दिलाने का लालच देकर ठगों के एक गैंग ने हरियाणा के व्यापारी से करीब ढाई करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित व्यापारी ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला यूपी के सहारनपुर जनपद का है।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी ने बताया कि हरियाणा के कृष्ण कुमार पुत्र ताराचंद गोयल निवासी मंडी रोड पानीपत ने गत बारह जुलाई को कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि पिछले कुछ दिन से वह कृषि योग्य भूमि खरीदने के लिए प्रॉपर्टी डीलरों से संपर्क कर रहे थे। इसी दौरान उनका संपर्क यमुनानगर के मुर्सलीन व यूपी के सरसावा थाना क्षेत्र के गांव काजीबांस निवासी रिंकू आदि से हो गया।


आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे विश्वास में लेकर पांच करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कृषि योग्य भूमि मात्र ढाई करोड़ में दिलवाने का लालच देते हुए शर्त रखी की सारा पैसा कैश में देना होगा। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि इस दौरान मुर्सलीन व रिंकू के साथ उनकी पत्नियां भी मौजूद थीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...