हर हफ्ते विधायक करेंगे पांच गांवो का दौरा
जनता को नही लगाने पड़ेंगे चक्कर
विधायक खुद पहुंचेंगे हर व्यक्ति के द्वार
योगेश मिश्रा
निघासन-खीरी। जिस तरह हर पांच साल बाद जनप्रतिनिधि जनता के द्वार सिर्फ वोट मांगने जाते थे और वोट लेकर गायब हो जाते थे। बेचारी जनता अपने जनप्रतिनिधि का दोबारा दर्शन भी नही कर पाती थी और अपने काम के लिए इधर उधर ऑफिसो के सिर्फ चक्कर लगाती रहती थी! परंतु अब ऐसा नही होगा।
इस बार जनता ने एक ऐसे युवा विधायक को चुना है जो खुद हर हफ्ते कम से कम पांच गांवो का दौरा कर घर घर जाकर जनता के दुख दर्द को समझेंगे।
विधायक पटेल शशांक शेखर वर्मा ने बताया कि जिस तरह हम चुनाव के समय पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव के हर घर वोट मांगने जाते हैं ठीक उसी तरह अब हम हर हफ्ते कम से कम पांच गांवो के हर दरवाजे तक जाएंगे और उनकी समस्या सुनेंगे। जिससे जिस तरह जनता ने मुझ पर विश्वास करके मुझे चुनकर भेजा है तो अब मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं उनके विश्वाश को टूटने न दूँ और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाऊ। श्री वर्मा ने बताया कि अब कोई गरीब असहाय व्यक्ति न्याय से वंचित नही रहेगा! उन्हें अब कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी और मैं हर उचित समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर हूं !क्योंकि हमारी क्षेत्र की जनता ही विधायक है वही सरकार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.