सोमवार, 29 जुलाई 2019

हादसों में तीन की मौत,दो घायल

तीन अलग-अलग हादसों में तीन की मौत व दो घायल।


मृतकों में दो अलग हादसों में दो शख्स की मौत व एक अलग हादसे में एक कावड़िए की मौत व दो कावड़िए (महिलाएं) घायल।


जेपी पंडित
रेवाड़ी ! जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कावड़ियों को टक्कर मार दी जिसमे एक कावड़िए की मौत हो गई व दो महिला कावड़िए घायल हो गई। वही दूसरे हादसों में नारनौल रोड पर हुए एक हादसे में व महेंद्रगढ़ रोड पर हुए अलग हादसे में दो शख्स की मौत हो गई।
(पहली घटना)
विस्तृत जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार के एक ट्रक ने आज फिर एक कावड़िए की जिंदगी छीन ली तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा के समीप खरखड़ा गांव के पास सर्विस लाइन में पानी भरा होने के कारण कुछ कावड़िए एनएच 71 पर आ गए तथा पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इन कावड़ियों को टक्कर मार दी जिससे दो कावड़िए पूजा एवं उषा गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक कावड़िया गजेंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी गोठड़ा की मृत्यु हो गई मोहनलाल लगभग 52 वर्ष का था तथा उसके 1 पुत्र तथा एक पुत्री है जबकि पूजा एवं उषा को गंभीर रूप से चोट आई है जिसमें उषा देवी को पांव में फ्रैक्चर है तथा दोनों मूल रूप से रेवाड़ी शहर की निवासी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। धारूहेडा थाना पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
(दूसरी घटना)
सड़के हादसे की दूसरी घटना जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवाडी से नारनौल रोड पर राजपुरा गाँव के नजदीक घटित हुई। इस हादसे में कुंड के पास स्तिथ राजस्थान के महलावास गांव का रहने वाला राजकुमार अपने काम से जा रहा था कि राजपुरा गाँव के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिस कारण उसे घायल अवस्था मे रेवाडी ट्रॉमा सेंटर में लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। रामपुरा थाना पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
(तीसरी घटना)
तीसरा सड़क हादसा भी रेवाडी जिले के अंतर्गत डहीना चौकी के अंतर्गत रेवाडी से महेंद्रगढ़ रोड पर नांगल मूंदी के नजदीक हुआ। इस सड़क हादसे में रेवाडी जिले के गांव भटेडा के रहने वाला राजेन्द्र उर्फ राजू उम्र-46 साल को नांगल मूंदी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण राजेन्द्र की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। ड़हीना चौकी पुलिस मामले में तफ्तीश व कार्यवाही कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...