रविवार, 14 जुलाई 2019

ग्रहण का राशि के अनुसार होगा लाभ- अहित

गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण, राशि के अनुसार इस तरह लें लाभ


नई दिल्ली ! 16 जुलाई मंगलवार को हो रहे चंद्रग्रहण के लिए वि‌भिन्न राशि के लोगों के लाभ के लिए कई उपाय बताए हैं। नैय्यर का कहना है कि लगातार दूसरे साल गुरु पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण हो रहा है। पिछले साल 27 जुलाई को 3 घंटे 51 मिनट के लिए यह ग्रहण लगा था। इस बार इसकी अवधि 2 घंटे 59 मिनट है। यह पूरे भारत में रात्रि 1 बज कर 31 मिनट से दिखेगा। समापन 4 बज कर 30 मिनट पर होगा। गुरु पूर्णिमा और चंद्र्ग्रहण एक साथ होने की वजह से गुरु पूजा भी सूतक लगने से पहले कर लेना उचित है। सूतक दिन में 4 बज कर 31 मिनट पर शुरू हो जाएगा।


इस तरह लें लाभ
नैय्यर ने कहा ग्रहण पर राशि के अनुसार, इस तरह लें विशेष लाभ…
मेष राशि वालों को ग्रहण के बाद गुड़ और दाल का वितरण करना चाहिए।
वृषभ राशि के जातकों को मंदिर में दही, चीनी दान करनी चाहिए।
मिथुन राशि वाले गाय को पालक खिलाएं और कर्क राशि वाले शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
सिंह राशि के जातक तांबे की कोई वस्तु या केसरिया वस्त्र मंदिर में दें, या अपने पिता को दें।
कन्या राशि वाले हरी चूड़ियां किसी कन्या या किन्नर को दें।
तुला राशि वालों को जोत अगरबत्ती मंदिर में दान करनी चहिए।
वृश्चिक राशि वालों को हनुमानजी के मंदिर में घी दान करना चाहिए।
धनु राशि वाले जातक चने की दाल मंदिर में पंडित जी को दें, तो बेहतर है।
मकर राशि वाले काले तिल का दान किसी गरीब को कर सकते हैं।
कुंभ राशि वाले कहीं जल में कोयला चढ़ाएं।
मीन राशि वाले गरीब बच्चों को केले खिलाएं।


गोपी चंद सैनी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...