सोमवार, 29 जुलाई 2019

गैस लीकेज से भीषण आग रेस्टोरेंट राख

गैस लीकेज से भीषण आग, रेस्टोरेंट राख


प्रयागराज ! कर्नलगंज में एलनगंज क्रॉसिंग के पास स्थित रेस्टोरेंट में शनिवार सुबह गैस लीकेज से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। आग बुझाने में करीब 1.30 घंटे का समय लगा। 


छोटा बघाड़ा में रहने वाला संजय एलनगंज क्रॉसिंग के पास छोले-बटूरे का रेस्टोरेंट चलाता है। रोज की तरह शनिवार सुबह भी रेस्टोरेंट की साफ-सफाई में जुटा था कि इसी दौरान गैस लीकेज की वजह से सिलेंडर में आग लग गई। उसने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग रेस्टोरेंट में फैल गई। शोरगुल पर आसपास के लोग भी जुट गए लेकिन तब तक आग रेस्टोरेंट में रखे चार सिलेंडरों तक पहुंच गई। सूचना पर पुलिस और फायरब्रिगेड पहुंची। करीब 1.30 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक रेस्टोरेंट में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना मेें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत रही कि आग की चपेट में आने के बावजूद सिलेंडर फटे नहीं, वरना जान-माल का भी नुकसान हो सकता था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...