गाजियाबाद ! थाना कविनगर पुलिस द्वारा डायमण्ड फ्लाई ओवर से लूट करके भाग रहे 02 शातिर बदमाशो मे से 01 बदमाश 50 हजार के ईनामी नितिन का साथी पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार व एक पुलिसकर्मी घायल, एक तमंचा .315 बोर व 02 जिंदा और 2 खोखे कारतूस तथा 01 मो0सा0 एवं लूट का सामान व 5000/- रुपये बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलवाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल निर्देशन में थाना कविनगर पुलिस द्वारा दिनांक 14/07/2019 को रात्रि समय 22.25 बजे केन्द्रीय स्कूल के कट के पास चैकिंग कर रहे उ0नि0 श्री अजय वर्मा व उ0नि0 श्री मनीष चौहान मय टीम के मौजूद थे तभी प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार शर्मा एवं कन्ट्रोल रुम द्वारा आर.टी. सैट पर सूचना दी गई कि 02 बदमाश मोटर साईकिल 3494 से डायमण्ड फ्लाई ओवर से नरेश नामक व्यक्ति से तमन्चा दिखाकर लूट करके भागे है इस सूचना पर केन्द्रीय स्कूल कट पर प्रभावी चैकिंग कर रहे उ0नि0 श्री अजय वर्मा व उ0नि0 श्री मनीष चौहान द्वारा उक्त नम्बर की मोटर साईकिल को केन्द्रीय स्कूल के कट की तरफ आता देख दो व्यक्तियों को चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये रहीसपुर पर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल व बदमाशों का पीछा जारी रखते हुए बदमाशों को कुछ दूरी पर HRDC के पीछे रहीसपुर रोड पर भाग रहे बदमाशों को घेर लिया तथा बदमाशो द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख कर पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से पुनः ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग कर रहे बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए फायरिंग बंद करने को कहा तो उक्त बदमाशों द्वारा फायरिंग किया जाना जारी रखा तभी उ0नि0 अजय वर्मा व मनीष चौहान मय टीम द्वारा पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश फायरिंग करता हुआ भागने में सफल रहा । बदमाशों की फायरिंग से आरक्षी 624 प्रवीण कुमार भी घायल हो गए घायल बदमाश ने अपना नाम सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम पवसरा थाना अगौता जिला बुलन्दशहर बताया जिसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा व मौके से बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोलियों के 02 खोके बरामद हुये तथा बदमाशों से 01 मोटर साईकिल नम्बर UP 16 AP 3494 एवं डायमण्ड फ्लाई ओवर से की गयी लूट का पर्स व 5000/- रुपये बरामद हुये तथा घायल बदमाश सोहनवीर उर्फ सोनू व आरक्षी प्रवीण कुमार को उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भिजवाया गया घायल बदमाश सोहनवीर उर्फ सोनू उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसने थाना स्याना / अगौता व औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर थाना क्षेत्र के अऩ्तर्गत अपने साथी 50 हजार के ईनाम रहे नितिन जो सहारनपुर मे पुलिस मुठभेड मे मारा गया था के साथ एवं अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर फायरिंग करके पेट्रोल पम्प एव सरिया व्यापारी से कैश लूट व सुनार से लूट को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानो में अभियोग पंजीकृत है । भागे हुये दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है तथा गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी की जा रही है ।
अभियुक्त का नाम पता
सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम पवसरा थाना अगौता जिला बुलन्दशहर ।
भागे हुये बदमाश का नाम यूसुफ नि0- नाहल थाना मसूरी गा0बाद ।
अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण
पर्स व 5000/- रुपये सम्बन्धित अ0सं0 1484/19 धारा 392 भादवि थाना कविनगर ।
एक तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस ।
01 मोटर साईकिल न0- UP 16 AP 3494 सम्बन्धित अ0स0- 171/17 धारा 379 भादवि थाना फेस-2 नोएडा ।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-97/15 धारा 395/392/412 भादवि थाना स्याना बुलन्दशहर ।
2- मु0अ0स0-171/17 धारा 379/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा ।
3- मु0अ0स0- 71/19 धारा 392/411 भादवि थाना अगौता बुलन्दशहर ।
4-मु0अ0स0- 75/19 धारा 307 भादवि थाना अगौता बुलन्दशहर ।
5-मु0अ0स0-77/19 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना अगौता बुलन्दशहर ।
6-मु0अ0स0-1484/19 धारा 392/411 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।
7-मु0अ0स0-1485/19 धारा 307 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।
8-मु0अ0स0-1486/19 धारा 3/25 ए0एक्ट थाना कविनगर गा0बाद ।
9-मु0अ0स0-1487/19 धारा 411/414 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
1-SHO श्री राजकुमार शर्मा प्रभारी थाना कविनगर गा0बाद
2-SI श्री अजय वर्मा थाना कविनगर गा0बाद
3-उ0नि0 श्री मनीष कुमार चौहान थाना कविनगर गा0बाद
4-है0का0 657 अरुण कुमार थाना कविनगर गा0बाद
5-है0का0 1124 चन्द्रशेखर थाना कविनगर गा0बाद ।
6-है0का0 1209 नन्नू सिंह थाना कविनगर गा0बाद ।
7-का0 276 विनित कुमार थाना कविनगर गा0बाद ।
8-का0 624 प्रवीण कुमार थाना कविनगर गा0बाद (घायल)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.