डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर ने किया पीएचसी चीती और खेरली हाफिजपुर का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पीएचसी में मचा हड़कम्प
गौतमबुद्दनगर ! जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन मे उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने शिकायतों के आधार पर मंगलवार को दनकौर क्षेत्र के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र चीती और खेरली हाफिजपुर का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी के निरीक्षण दौरान दोनों प्राथमिक चिकित्सा केंद्रो पर अव्यवस्था पायी गयीं। चीती पीएचसी पूरी तरह बंद पाया गया। वहाँ पर कोई भी डाक्टर या फार्मिस्ट मौके पर मौजूद नही पाया गया। वहाँ पर सिर्फ चौकीदार ही मौजूद था, उसने उप जिलाधिकारी सदर को बताया कि वो कभी कभार मरीजों को दवा दे देता है। उप जिलाधिकारी सदर के निरीक्षण के लिए पहुँचते ही चौकीदार द्वारा जल्दी जल्दी कमरों के ताले खोले जाने लगे। इसी प्रकार खेरली हाफिजपुर पीएचसी पर भी डाक्टर और फार्मिस्ट मौजूद नही थे। वहाँ पर इलाज के लिए कई मरीज मौजूद थे। लेकिन उनके इलाज करने के लिए वहाँ कोई भी मौजूद नही था। और चीती पीएचसी के डाक्टर अपने सेन्टर को बंद करके खेरली हाफिजपुर के पीएचसी पर थे। उप जिलाधिकारी सदर के दोनों पीएचसी के निरीक्षण के दौरान वहाँ हड़कम्प मच गया। उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने बताया कि चीती और खेरली हाफिजपुर पीएचसी के सम्बन्ध शिकायत मिल रही थी, जो आज निरीक्षण के दौरान सही पायी गयीं। दोनों पीएचसी पर काफी अव्यवस्था पायीं गयी,और कोई भी डाक्टर या फार्मिस्ट मौके पर नही पाया गया। अनुपस्थित पाये जाने वाले डाक्टर और फार्मिस्ट के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करायी जा रही हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.