11 एनडीआरएफ की टीम पहुंची जिला सिद्धार्थ नगर जोखिम न्यूनीकरण बाढ़ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण देने के लिए -
"11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री आलोक कुमार के निर्देशानुसार 11
सिद्धार्थ नगर ! एनडीआरएफ की टीम दिनांक 22 जुलाई को जोखिम न्यूनीकरण बाढ़ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए जिला सिद्धार्थ नगर पहुंची। सिद्धार्थ नगर में संभावित आपदा क्षेत्रों के बारे में टीम कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज और जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा (आईएएस) की अध्यक्षता में सभी बाढ़ आपदा संभावित क्षेत्रों के बारे में चर्चा किया गया । तथा साथ ही साथ जिले के सभी 14 ब्लॉक बाढ़ आपदा प्रभावित लोगों को बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जोखिम न्यूनीकरण बाढ़ आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया गया।
बलाक बासी के गांव भगौतापुर में बाढ़ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी परबुद्धि सिंह, आर आई रामवीर यादव, सेवानिवृत्त राकेश तिवारी,कानूनगो ,लेखपाल प्रशांत चौधरी ,अमित चौधरी अमित श्रीवास्तव ,गिरीश श्रीवास्तव, प्रधान राधेश्याम यादव, लेखपाल, आशा वर्कर आपदा मित्र और गांव भगौतापुर ,डडिया, भटौली, सतवाडी, कोड़री, सूपाराजा,नगवा, नवइला के लोग भी शामिल रहे । टीम कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक साभा यादव प्रशिक्षक दीपचंद जयसवाल राहुल रंजन व अन्य प्रशिक्षक ने इस प्रशिक्षण के दौरान बताया कि बाढ़ आने से पूर्व की तैयारी,बाढ़ आने पर और बाढ़ आने के बाद क्या करना चाहिए इन सभी का प्रशिक्षण दिया गया। आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने से पहले प्राथमिक उपचार क्या दिया जा सकता है! इसके बारे में जानकारी दिया! साथ में घरेलू सिलेंडर में आग लग जाने के उपरांत क्या कार्रवाई करनी चाहिए तथा आकाशीय बिजली के दौरान और सर्पदंश या हार्ड अटैक आ जाए! क्या कार्रवाई करनी चाहिए ,इसके बारे में प्रशिक्षण दिया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.