मुंबई की MTNL बिल्डिंग में आग, 35 लोग सुरक्षित निकाले गए
मुंबई ! सोमवार को बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई !बचाव कार्य के लिए मौके पर फायरब्रिगेड डिपार्टमेंट की 14 गाड़ियां पहुंची हैं! फायरब्रिगेड के बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं!
बिल्डिंग में 100 लोगों के फंसे थे, जिनमें से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है! हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है! लोगों सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है!
मिली जानकारी के मुताबिक MTNL बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजील पर आग लगी है! ये बिल्डिंग कुल 9 मंजिल की है! आग किस वजह से लगी फिलहाल ये बात अभी साफ नहीं है!इससे पहले मुंबई के ताजमहल होटल के पास चर्चिल चैंबर की बिल्डिंग में भी आग लगी थी! फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने 14 लोगों बचाया था! हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी! वहीं, पांच लोग जख्मी हो गए थे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.