सोमवार, 15 जुलाई 2019

एलएनजेपी ने बनाया स्वच्छ मिशन का मजाक

नई दिल्ली ! दिल्ली के एल एन जे पी जय प्रकाश लोकनायक अस्पताल (अरविंद हास्पिटल) मे प्रधानमंत्री मंत्री के स्वच्छता मिशन की यहां का प्रशासन और कर्मचारी और सफाई ठेकेदार मजाक उठाये हुए करोड़ो रूपया सफाई पर खर्च फिर भी हास्पिटल के इमरजेंसी वार्डो की इतनी बुरी हालात और यही हालात अन्य वार्डो की भी और जनता के लिए बनाए गये वेंटिग रूम के शोचालयो की तो बहुत बुरी हालात है ?और अन्दर बाहर स्वच्छता के बोर्ड लगाकर क्या दिखाना चाहते हो दिल्ली के सरकारी अस्पताल जबकि सिक्योरिटी और सफाई कर्मचारी तो प्राइवेट हॉस्पिटल में और सरकारी हॉस्पिटल में आजकल ठेकेदारी पर रख रहे हैं!


फिर भी प्राइवेट हॉस्पिटलों की साफ-सफाई बहुत अच्छी है और सरकारी की क्यों नहीं इसका कारण क्या है कौन जिम्मेदार है? सभी मीडिया बंधुओं से प्रार्थना है कि देश की जनता को सरकारी अस्पताल की स्वच्छता की हालत दिखाएं क्योंकि सरकारी अस्पताल अपने बाहर बोर्ड लगा कर यह जरूर लिखते हैं !अंदर की कोई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी ना करें आखिर क्यों क्या अपने स्टाफ की कामचोरी बचाना चाहते हैं आखिर सरकार इतना रुपया खर्च कर रही है !इसलिए की स्वच्छता की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है !और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे प्रिय योजना का इस प्रकार दिल्ली के सरकारी अस्पताल मजाक उड़ा रहे हैं और दिल्ली सरकार को भी शर्म आनी चाहिए और साथ में वर्तमान सत्ता में बैठे केंद्र सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उसके होते हैं? यह हालत अस्पतालों के बने हुए हैं मुझे तो बहुत ही दुख है कि किस प्रकार स्वच्छ भारत अभियान का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है!


संदीप गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...