रविवार, 21 जुलाई 2019

दो पर गिरी बिजली,एक को सांप ने काटा

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत , एक गम्भीर रूप से घायल 


फतेहपुर ! असोथर थानाक्षेत्र के सांतो गांव के मजरे केवटरा में आकाशीय बिजली गिरने से शाम 6 बजे फूलचंद्र निषाद 55 वर्ष की मृत्यु हो गई ! फूलचंद्र निषाद पेशे से किसान हैं , व अत्यंत गरीब परिवार से हैं ! खेतों में पानी लगाने के समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से फूलचंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई !


 असोथर थानाक्षेत्र के ही ग्राम कैथनपुर उग्रसेन पाल 40 वर्ष के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई , जिससे युवक गम्भीर रूप से झुलस गया , युवक गांव के बाहर खेतों में गाय चराने गया था , गाय की मौके पर मौत , युवक जिला अस्पताल के लिए रेफर!


सर्पदंश से किशोरी की मौत


असोथर थानाक्षेत्र के सरकंडी गांव के मजरे बर्रा - बगहा की घटना !छप्पर में मोबाईल चार्जर निकालने के सर्प ने ड़सा , मौके पर ही हो गई किशोरी की मौत!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...