सोमवार, 29 जुलाई 2019

डिस्कवरी चैनल पर दिखेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्‍ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चित शो 'Man Vs Wild' में नजर आएंगे! यह शो डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा! शो में पीएम मोदी के साथ चर्चित होस्ट बेयर ग्रेल्स भी मौजूद रहेंगें! बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर एक विडियो ट्वीट कर बताया कि 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कबरी चैनल एक शो प्रसारित किया जाएगा! इस शो में पीएम मोदी पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन को लेकर जागरूकता पर बात करेंगे! यह शो एक साथ 180 देशों में देखा जाएगा!


ट्विटर पर बेयर ग्रिल्स ने लिखा, ”180 देशों के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरा पक्ष देखने को मिलेगा! उन्होंने पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भारतीय जंगलों में जाकर जोखिम का काम किया है.”इस वीडियो में पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आ रहा है! शो के होस्ट के साथ वह हंसते हुए चर्चा करते नजर आ रहे हैं! पीएम शो ग्रिल्स के साथ छोटी नाव में नदी पार करते, जंगल की चढ़ाई करते दिख रहे हैं!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...