परिवहन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जयपुर। एसओजी द्वारा सोमवार को परिवहन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि परिवादी श्री भरतलाल निवासी महाराजपुरा पुलिस थाना सदर दौसा, जो पेशे से उबर चालक है ने एक रिपोर्ट पेश कि एक व्यक्ति जिसने अपने आप को भारत सरकार के स्टील विभाग मिनिस्टरी में पी0ए0 बताया व मुझे सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने मेरे सारे दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं की अंकतालिका, बोर्ड सर्टिफिकेट, जाति, मूल फोटो ऑरिजनल ले लिये। उसने कहा कि कि मैं आपको परिवहन विभाग में ड्राईवर की पोस्ट पर नौकरी लगवा दूंगा। नौकरी लगवाने के एवज में उसने करीब 3.50 लाख रूपये मांगे जिसमें से 2.50 लाख रूपये काम होने से पहले और बाकी बाद में देने को कहा।
अभियुक्त को झांसा देकर व 64 हजार रूपये सैलेरी का सपना दिखाकर अभियुक्त परिवादी से करीब 2 लाख 90 हजार रूपये ले चुका था।
पालीवाल ने बताया कि सोमवार को अगली किश्त 40 हजार रूपये लेते हुए एसओजी द्वारा बाईस गोदाम पुलिया से अभियुक्त मनोज कुमार जिंदल पुत्र मोहन लाल जिंदल (37) निवासी प्लाट नंबर 23, लक्ष्मी नगर, सोडाला, जयपुर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से परिवादी का फर्जी ज्वाईनिंग लेटर व मूल दस्तावेजात के अलावा कई अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज व विभिन्न विभागों के ज्वाईनिंग लेटर बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त फर्जी विजिटिंग कार्ड, विभिन्न सरकारी कार्यालयों के स्कैन दस्तावेज व मधुराज पिल्लई नाम से फर्जी पैन कार्ड व फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज आदि बरामद किये गये।
पालीवाल ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी लोगों में अपनी प्रतिष्ठा बनाने व झांसे में लेने के लिए दिल्ली व जयपुर में विभिन्न विभागों में उच्च पदस्थ व्यक्तियों से सम्पर्क होने की बात बताता है। आरोपी से अब तक की गई धोखाधड़ी व रकम तथा इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.