मंगलवार, 23 जुलाई 2019

दीवार के विवाद में एक को गंभीर चोट

लखीमपुर खीरी ! थाना गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत ग्राम भवानीगंज में एक परिवार के तीन लोगों को  जान से मारने का प्रयास किया ! बताते चलें थाना गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत ग्राम भवानीगंज निवासी लक्ष्मीनारायण यादव पुत्र गया प्रसाद ने बताया कि दीवार को लेकर विवाद हुआ था! मेरा मकान तथा विपक्षियों  का मकान पास - पास है! इससे पहले भी यह दीवार गिर चुकी है ! हम लोगों ने सिर्फ इससे 9 इंची दीवार बनवाने की बात कही थी! इतने में ही बाबूलाल पिता गंगाराम व श्यामा देवी तथा परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से मारा पीटा तथा जान से मारने का प्रयास करने लगे गांव के कुछ लोगों ने हम लोगों को आकर बचाया! पीड़ित व्यक्ति गोला थाना पहुंचा ही था! तब तक चोट लगी उसकी पुत्री मनीषा यादव थाने में बेहोश हो गयी पुलिस ने आनन-फानन में गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर उसका इलाज कराया! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मेरे पास एक ही परिवार के तीन लोग डॉक्टरी कराने के लिए आए हैं! उनके नाम इस प्रकार हैं! लक्ष्मी नारायण पुत्र गया प्रसाद व बंटू यादव पुत्र लक्ष्मी नारायण तथा मनीषा यादव पुत्री लक्ष्मी नारायण ये तीनों चोट खाये हुए पीड़ितों का मैंने इलाज करते हुए डॉक्टरी की है! उसमें दो लोगों के चोटे अधिक नहीं आई है, परंतु एक व्यक्ति के अधिक चोटें आई हुई हैं!


आशीष राठौर 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...