प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान में जनपद में किए जा रहे हैं विशेष प्रयास, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम
गौतमबुद्ध नगर ! जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान सरकार के द्वारा संचालित किया गया है ! ताकि पानी के दुरुपयोग प्रयोग को रोकने के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बरसात का पानी जमीन में पहुंच सके। इसके लिए विशेष प्रयास जनपद में किए जा रहे हैं। जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि आम नागरिक सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जुड़ सकें और भूजल स्तर को ऊपर उठाया जा सके। इस कड़ी में जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में ग्राम दुजाना में एलईडी के माध्यम से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया ताकि जनपद में भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.