जगदलपुर। बस्तर संभाग पुलिस ने अलग-अलग जिलों में दबिश देकर 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि सुकमा जिले के एर्राबोर एवं चिंतागुफा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
जंगल में पुलिस को देखकर लुकते-छिपते तीन नक्सलियों मिलिशिया डिप्टी कमांडर सोयम लक्ष्मण, आरपीसीए डीएकेएस सदस्य कुंजाम मल्ला एवं सोयम लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सली विगत 30 जून को एर्राबोर-लेंड्रा सड़क निर्माण में संलग्र वाहनों को जलाने तथा मजदूरों से लूटपाट सहित एर्राबोर साप्ताहिक बाजार में आईईडी बिछाने में शामिल रहे हैं।एक अन्य कार्रवाई में दंतेवाड़ा जिले की बारसूर थाना पुलिस ने मंगनार के जंगल में दबिश देकर एक जनमिलिशया सदस्य फूलधर मंडावी को धर दबोचा है, जिसके कब्जे से नक्सली शहीदी सप्ताह संबंधित पोस्टर, बेनर जब्त किए गए हैं।इधर बीजापुर जिले की बासागुड़ा थाना पुलिस ने दो नक्सली स्थायी वारण्टी नक्सलियों ताती बुधू और कोरसा बुधराम को पकड़ा है। पकड़ाए नक्सली पंच कमेटी अध्यक्ष व पंचायत उपाध्यक्ष हैं।
श्री सिंहा ने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे।गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, गांव के युवक-युवतियों को संगठन में जोडऩे, लीडरों के इशारे पर बम लगाकर पुलिस को क्षति पहुंचाने, गांव-गांव में केम्प लगाकर वर्दी सिलाई करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.