बुधवार, 24 जुलाई 2019

छोटी सृष्टि को मिला एशिया अवॉर्ड-19


नई दिल्ली ! अमीर सत्या फाउण्डेशन के बैनर तले एशिया अवार्ड 2019 का भव्य यादगार आयोजन किया गया।जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।अतिथि देवो भव: की परम्परा का निर्वाह करते हुए फूल मालाओं के साथ भव्य आदर सत्कार किया गया जिससे  हमारा मन मयूरा नृत्य करने लगा और हमारा मन मोह लिया।सभी के मधुर व्यवहार से हम भाव‌ विभोर हुए।देश विदेश से आए अतिथियों से मिलने का मौका मिला।एशिया अवार्ड 2019 सम्मान समारोह में हमारी बेटी सृष्टि को सम्मानित किया गया साथ ही हमें यह दायित्व दिया कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर देश व समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
उपरोक्त सभी बातों के लिए मैं अमीर सत्या फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षाअमन ,लवली मोंगा!


समस्त कार्यकारिणी का हम हृदयतल से आभारी है।सृष्टि को एशिया अवॉर्ड अमीर सत्य आइकॉन एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सृष्टी इस समारोह की सबसे छोटी प्रतिभागी बनी।इस समारोह मे देश के कई राज्यों से लोग आए थे।जिनका पूरे विश्व मे भी नाम है।ऐसे ही एक कलाकार भी गोरखपुर से आए थे जिनका नाम सतीश है !वो उल्टी भाषा मे रामायण लिख सकते है।ऐसे महान ओर भी कई आए थे।इन सबके बीच हमारी नन्ही परी सृष्टि सबके आकर्षण का केंद्र रही।सृष्टी को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध था।अन्वेषा 9 साल दिल्ली की है। जिसने गणेश वंदना की।ईरान से भी कलाकार आए थे।राजस्थान,पंजाब,हिमाचल, गुजरात,जम्मू कई राज्यों के लोगों भी आए थे।अमन लवली मोंगा जी ने बेटी को ढेर सारा प्यार दिया और आशीर्वाद भी दिया और कहा कि इस बेटी का भविष्य बहुत ही उज्वल हैं।सृष्टि के माता पिता बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।बेटी सदा ही ऐसे ही कामयाब रहे यही कामना है।


फूल है जिस बाग का,खुशबू से पहचान ।
जिस घर में बेटी नही ,वह घर रेगिस्तान                                                                  यह आयोजन लाजपत ऑडिटोरियम लाजपत नगर दिल्ली में अमीर  सत्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।एशिया अवार्ड 2019 में फ़रीदाबाद के एक मात्र बेटी को सम्मानित किया गया हम अमीर सत्या फाउंडेशन एवं पूरी आयोजकों की टीम एवं अमन लवली मोगा सुदर्शन सिंह जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते करते हुए बहुत ही उत्साहवर्धक और सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई देते है।हमारी बेटी सृष्टी को इस साल अभी तक 10 बड़े अवार्ड मिले है जिस कारण हमारी बेटी का फ़रीदाबाद में भी नाम हो गया है।आज हमारी बेटी फ़रीदाबाद का एक जाना पहचाना नाम है।फ़रीदाबाद की रानी बड़ी सयानी।हम बेहद खुश है हम अपनी खुशी को शब्दों में बयां नही कर सकते।हमे हमारी बेटी पर गर्व है।हम सदा ही कहते है बेटी घर की लक्ष्मी होती है।बेटी का सदा ही मान रखना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...