राणा ओबराय
चंडीगढ़ के नामी होटल जेडब्ल्यू मैरियट में बिना होलोग्राम के मिली शराब की बोतलें,एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने किया चालान
चंडीगढ़ ! होटल जेडब्ल्यू मैरियट में बिना होलोग्राम के मिली शराब की बोतलें एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने किया चालान बिना अप्रूवल बेची जा रही थी होटल में एक ब्रांड की शराब, चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने होटल जेडब्ल्यू मैरियट में चैकिंग के दौरान करीब शराब की 34 बोतलों पर होलोग्राम न होने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल का चालान कर दिया है। बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस को 442 रुपये में दो केले दिए जाने के मामले में एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ ने कमेटी बनाई थी। इस पर एक्साइज टीम होटल में पहुंची थी। इस दौरान टीम ने होलोग्राम को लेकर चेकिंग की, पूछताछ में होटल के अफसरों ने इसको लेकर बहाना बनाया था। दो दिनों में डिपार्टमेंट की टीम ने पूरी जांच कर इस पर होटल की गलती मानते हुए चालान कर दिया है। अब इसकी लीगल प्रोसीडिंग के बाद जुर्माना लग सकता है। असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी ने बताया कि टीम को चेकिंग के दौरान कई बोतले में होलोग्राम नहीं मिला था। जानकारी पर इसको डिस्ट्रीब्यूटर की गलती बताई गई, लेकिन जब इसकी जांच की गई तो गलती होटल के अफसरों की निकली। इसको लेकर होटल का एक्साइज एक्ट के अनुसार चालान कर दिया है। यहां वह भी शराब की बोतल मिली है जिसका एप्रूवल नहीं लिया गया है।
बगैर अप्रूवल की मिली इस ब्रांड की शराब
होटल में चेकिंग के दौरान रॉसम रिजर्व की सात बोतलें मिली हैं। अफसर ने बताया कि इस ब्रांड की शराब को शहर में बेचने का अप्रूवल नहीं है और न ही होटल ने इसको बेचने का कोई अप्रूवल डिपार्टमेंट से लिया है। वहीं जिन पर होलोग्राम नहीं मिला है उनमें कई शराब की बोतलें काफी महंगी हैं।
होलोग्राम न मिलने पर बनाया बहाना
होटल जेडब्ल्यू मैरियट में चेकिंग के दौरान शराब की बोतलों में होलोग्राम न मिलने पर टीम ने वहां के अफसरों से पूछताछ की इस पर उन लोगों ने इसका ठीकरा डिस्ट्रीब्यूटर्स पर फोडऩे की कोशिश की। डिपार्टमेंट के अफसर ने बताया कि इन सबको लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जब भी कोई बोतल या सामान होटल जाता है तो इसकी चेकिंग वहां का स्टाफ करता है। जब पूरी चेकिंग हो जाती है इसके बाद ही बिल पर साइन होते हैं। जांच के बाद पूरी गलती होटल की लगने पर एक्साइज पॉलिसी एक्ट के होलोग्राम के बगैर शराब की बोतल होने पर चालान कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.