बुधवार, 24 जुलाई 2019

बॉल लेने गये युवक को मारी गोली

जयप्रकाश यादव



गोरखपुर ! गोरखपुर में एक उधोगपति के मनबढ़ गार्ड द्वारा युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उधोगपति की बंद पड़ी फैक्ट्री में क्रिकेट की बाल लेने चला गया। फिलहाल पुलिस गार्ड की तलाश में जुट गई है।गोरखनाथ थाने को घेरकर खड़ी ये भीड़ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विकास नगर जफ़्ती टोला की भीड़ है जो इंसाफ चाहती है। दरअसल जफ़्ती टोला निवासी अरविंद अपने दोस्तों संग क्रिकेट खेल रहा था!


इसी बीच उनकी बाल उद्योगपति चंद्र प्रकाश जायसवाल की बंद पड़ी फैक्टी में चली गई! जिसे लेने कुछ बच्चे फैक्ट्री के अंदर चले गए ये बात फैक्ट्री के बगल में स्थित चन्द्र प्रकाश के घर मे खड़े निजी गार्ड को इतनी नागवार गुजरी की उसने बच्चो को ललकार कर दौड़ा लिया और अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी! जिसमे गोली लगने से अरविंद मौके पर गिर पड़ा यह देख गार्ड संदीप वहां से फरार हो गया।वही गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अरविंद को उसके दोस्त मेडिकल कालेज पहुंचे जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी गार्ड की तलाश के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस कितनी सतर्कता दिखाती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...