लखीमपुर खीरी ! जनपद लखीमपुर खीरी के थाना निघासन में योगी सरकार को ताक पर रख कर भू-माफिया लाचारो व मजबूरों से जबरन जमीन छीनकर अपना कब्जा काबिज कर रहे हैं! बताते चलें कि थाना निघासन के ग्राम सभा दुबहा निवासी मोहम्मद गुलफाम पुत्र मोहम्मद हनीफ ने अपने सगे नाना अलीबक्श पुत्र दुल्ला निवासी दुबहा से दिनांक 11जून अपने घर के पास की जमीन जिसका क्षेत्रफल 6998 वर्ग फीट का बैनामा कराया था! जबकि पीड़ित ने सरकारी मालिक के अनुसार बैनामा तहसील निघासन में सगे नाना को उस जमीन की धनराशि देकर कराया था! परंतु विपक्षी गणों जैसे शमीम बानो पत्नी आबिद निवासी झंडी व यासीन पुत्र इब्राहिम मोबीन पुत्र इब्राहिम तथा अन्य इसी परिवार के लोगों द्वारा इस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं !कई बार पीड़ित के घर आकर धमकी भी दी! विपक्षियों ने सीधे कहां कि इस जमीन पर कच्चा या पक्का प्रस्ताव किसी प्रकार का किया तो हम लोग आप को जान से मार देंगे! पीड़ित इन बातों को सुनकर बहुत भयभीत हो गया! पीड़ित ने थाना निघासन प्रभारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से आपबीती सुनाई! परंतु वहां से पीड़ित की समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ! पीड़ित द्वारा उपजिलाधिकारी निघासन को भी जमीन संबंधी सारे प्रकरण की जानकारी दी! परंतु अब तक कोई भी राहत नहीं मिली विपक्षियों द्वारा लगातार पीड़ित व्यक्ति को परेशान किया जा रहा है! जबकि आपको बताते चलें योगी सरकार का फरमान था कि जिसकी जमीन है! उसी को मिलनी चाहिए और जिन भू माफियाओं द्वारा जमीन कब्जा है! उसे हटाया जाए परंतु येसा होता कहीं नहीं दिखाई पड़ा! इससे क्या समझा जाए कि योगी सरकार के फरमान को अधिकारी कर्मचारी कतई मानने को तैयार नहीं है!
आशीष राठौर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.