शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

भगोड़े कैदियों को पकड़वाने में करें सहयोग

भगोड़े अपराधियों की तस्वीरें


संभल ! कैदी वैन पर किए गए हमले में दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई ! कई लोग घायल हैं कैदी वैन पर किया गया हमला पूरी तरह से सुनियोजित था! जिसे पलानिगं के अंतर्गत अजांम दिया गया था! जिसमें तीन कैदी शकील, कमल और धर्मपाल फरार होने मे सफल रहे! पुलिस को इनकी तलाश है! पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है !लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर है !पुलिस के सहयोग के लिए यह सब फोटो जनता के बीच में साझा किए जा रहे हैं! ताकि कोई, किसी प्रकार की जानकारी दे सके! कोई सुराग दे सके! इस प्रकरण में भगोड़े कैदियों की गिरफ्तारी अत्यंत महत्वपूर्ण है! कहीं ना कहीं वैन पर किए गए हमले में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है! भगोड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए संभल पुलिस के द्वारा नंबर जारी किए गए हैं! यदि किसी के पास किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो सूचित कर सके और अपराधियों को दबोचा जा सके !संपर्क किया जा सकता है ! 9454404031, 78398 60127


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...