रविवार, 28 जुलाई 2019

भारत में हुई लॉन्च, कावासाकी w800

नई दिल्ली ! बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी रेट्रो क्लासिक रोडस्टर Kawasaki W800 भारत में लॉन्च कर दी है। यह बाइक भारत में RE Interceptor और Triumph Street Twin को टक्कर देगी। भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इस बाइक की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी। 


2018 में हुई थी रिलॉन्च 
कंपनी ने 2016 में इस बाइक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया था! क्योंकि यह बाइक ग्लोबल यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स का पालन नहीं करती थी। बाइक को 2018 में रिलॉन्च किया गया। बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है। रेट्रो स्टाइल LED टेल लैंप इस बाइक को नीट लुक देती हैं। 


इंजन 
कावासाकी डब्ल्यू800 में 773cc, एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500rpm पर 47.5hp का पावर और 4,800rpm पर 62.9Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...