बुलंदशहर ! दर्जनों गांव में हुए भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यक्रम व सैकड़ों किसानों ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की! भारतीय किसान यूनियन अम्बाबत की मीटिंग क्योली कला खुर्जा ग्राम बैरी ग्राम भटोला ग्राम अचरु ग्राम हल पुरा फरीदपुर हवेली आदि दर्जनों गांव मे आयोजित की गयी।
जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) ने की । जिसका संचालन ठा. मुकेश सोलंकी ने किया!
इस अवसर पर ग्राम वासियों ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा जी का जोरदार स्वागत किया ।
गांव वासियों के अनेक किसानों ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कि और ग्राम के सभी पदाधिकारी मनोनीत किया और शुभकामनाएं दी
मीटिंग मैं अनेक किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं क़ो पं.सचिन शर्मा के सामने रखी!
विधानसभा शिकारपुर बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष व फरीदपुर हवेली के ग्राम प्रधान के द्वारा बनाई जा रही गौशाला में आज प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने किया !निर्माणाधीन आधुनिक गौशाला का निरीक्षण, और कहां लक्ष्मी समान गौ माता गौ मां को लक्ष्मी का रूप मानते हैं! जिस घर से हर दिन गाय माता को रोटी दी जाती है ! उस घर में सदैव मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहती है!
भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने ग्राम बैरी में वृक्षारोपण किया इस! अवसर पर कहा मेंपर्यावरण के संरक्षण का संकल्प ले।
एक बेहतर कल बनाने के लिये आज प्रकृति का संरक्षण करें।
एक पेड़
एक जिंदगी
. "सांसे हो रही कम
आओ वृक्ष लागये हम"
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने किसानों क़ो उनकी समस्या क़ो दूर करने क़ा आश्वसन दिया। और कहा किसानों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही जिला मुख्यालय बुलंदशहर पर किया जाएगा विशाल धरना प्रदर्शन
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू ) बुलंदशहर जिला अध्यक्ष व फरीदपुर हवेली के ग्राम प्रधान रवि शर्मा उप जिला अध्यक्ष सुधीर झा पार्षद जीतपाल कश्यप गजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू
रुद्रदेव देव शर्मा ग्राम प्रधान हलपुरा
प्रधान संगठन के अध्यक्ष ललित शर्मा ग्राम वैरी मुकेश प्रधान ग्राम भटोला अजब सिंह प्रधान वरीना सुशील प्रधान ग्राम अचरू किशन प्रधान खंडवायातहसील अध्यक्ष योगेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र ब्लॉक सचिव राजवीर जिला सचिव रामप्रकाश आयोजक तहसील सोनपाल विधानसभा उपाध्यक्ष ,नेम पाल सिंह ग्राम प्रभारी ,अली खान ग्राम सचिव आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.