गुरुवार, 25 जुलाई 2019

भाजपा नेता ने पुलिस से की अभद्रता

बिना हेलमेट के चेकिंग के दौरान रोके जाने पर भाजपा नेता ने की पुलिस से अभद्रता, एसएसपी ने की सख्त कार्रवाई



मुरादाबाद ! मुरादाबाद पुलिस एसएसपी अमित पाठक के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दो पहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच भाजपा कटघर मंडल के अध्यक्ष अरविन्द सिंह बगैर हेलमेट व गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह अध्यक्ष लिखाए वहां से गुजर रहे थे। बगैर हेलमेट के नेता जी को देखने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया,मोटरसाईकिल न रुकती देख चेकिंग में शामिल पुलिस कर्मी ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली,जिसके चलते नेता जी का पारा चड़ गया और नेता जी  बिना कुछ सोचे समझे अपनी नेतागिरी और सत्ता की धौंस जमाते हुए पुलिस को गालियाँ देनी शुरू कर दी। सामने खड़े एसएसपी अमित पाठक ने खाकी पर गालियां बरसते देख नियमों का हवाला देते हुए बताया कि नियम सबके लिए हैं। पहले तो भाजपा नेता की बाइक का बिना हेलमेट में चालान किया उसके बाद सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुक़दमा दर्ज़ कराया। एसएसपी अमित पाठक के द्वारा उठाए गए इस कदम से से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई, तारीफ के पूल बांधने शुरू कर दिए हर किसी की जुबान पर एक ही शब्द था की ये पहले एसएसपी है जिन्होंने सत्ता पक्ष के नेता पर कारवाही की है।चेकिंग स्थल पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने पूरी घटना की वीडियो बना ली जो कि तेजी से वायरल हो गई।


पंकज सिंह यादव 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...