बस्ती। बस्ती नगर पालिका के सभासदों के शिकायती पत्र पर हुई कार्यवाही।अपर जिलाधिकारी ने टेंडर जांच में पाई अनियमितताये।अपर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश जो भी निविदाएं पूर्व में जारी हुई है उनको रोका जाए ! अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया निर्देश।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सारी औपचारिकताये पूरी होने के बाद ही किया जाए निविदा जारी।बस्ती नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों के बीच की लड़ाई ।बस्ती के कई सभासदो ने नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा।ठेकेदारों के पंजीयन को लेकर सभासदों ने खोल रखा है अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा।सभासद कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय के नेतृत्व परमेश्वर शुक्ला उर्फ पप्पू , मीरा राय, कृष्ण कुमार , पूनम शुक्ला ने मंडलायुक्त और डीएम को दिया था शिकायती पत्र।नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाया था मनमानी का आरोप।ठेकेदारों के पंजीयन में शासनादेश का उलंघन का आरोप।निविदा को निरस्त करने की सभासदों ने की थी मांग।नगर पालिका अध्यक्ष का फोन न उठने से नही मिल पाया उनका पक्ष।
रिपोर्ट, विवेक गुप्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.