रविवार, 28 जुलाई 2019

बरसात से हुआ करोड़ों का नुकसान

जलसंसाधन विभाग ने बिना पूर्व सूचना के गाडगिल सागर एवं रैतम बैराज डेम के गेट खोलने से भारी नुकसान हुआ गुर्जर


मन्दसौर। मौसम विभाग की जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद भी जिले का जलसंसाधन विभाग गहरी नींद में सोया रहा और जब सर्वाधिक बारिश हो रही थी तब अचानक पूर्व सूचना के जलसंसाधन विभाग ने गाडगिल सागर एवं रैतम बैराज डेम के गेट खोलने से मल्हारगढ़ तहसील के कई ग्रामों में भारी बारिश से लगभग पांचसौ से अधिक परिवार प्रभावित हुए और करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया है।
इस सम्बंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री महेन्द्रसिंह गुर्जर ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर आश्वस्त किया है कि आपके हर संकट में कांग्रेसजन आपके साथ है।किसानों के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है और कई लोगों के घरों में पानी घुसने से अनाज सहित अन्य वस्तुएं खराब हो गई तथा कई मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और  लगभग 30 से अधिक पशुओं की भी मौत हो गई है। जिला प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में सम्बंधित विभागों की घोर लापरवाही से ऐसी स्थिति निर्मित होती हैं।अगर समय पर जलसंसाधन विभाग अपने दायित्वों का निर्वाह कर डेम का पानी छोड़ने की पूर्व सूचना देते तो ऐसी स्थिति निर्मित नही होती। इस सम्बंध में जलसंसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराडा से मांग की है कि  ऐसी लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही की जावे।ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो सके।माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया है कि  प्रभावित परिवारों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए शासन स्तर पर आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें।


महेन्द्रसिंह गुर्जर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...