महिला वकील को बंधक बनाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म
बंधक बनाकर महिला वकील को दी यातनाएं,नशीली गोलियां खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म की भी कोशिश,धूमनगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को भेजा जेल
प्रयागराज। धूमनगंज में रहने वाली महिला अधिवक्ता से उसके ही पति ने दरिंदगी की। बंधक बनाकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया। नशे की गोलियां खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म भी करने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
नेहरू पार्क इलाके में रहने वाली 36 वर्षीय महिला अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि इसी साल मार्च में मैरिज ब्यूरो के माध्यम से उनकी शादी डॉ. ओमप्रकाश से हुई। आरोप है कि शादी के बाद पति उसे अपने घर न ले जाकर अलग-अलग होटलों में रखता रहा। फिर कहने लगा कि वह उसके ही घर रहेगा। जिसके बाद मजबूरी मेें वह पति के साथ वापस अपने घर पर आकर रहने लगीं। आरोप है कि पति खाने में नशीली गोलियां मिलाकर उनके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश करता। विरोध पर मारता-पीटता और बिजली के झटके देता। यही नहीं घर में बंधक बनाकर मोबाइल भी कब्जे में ले लिया। नगदी, जेवर भी गायब कर दिए। 18 जुलाई को किसी तरह मौका पाकर फोन से उसने अपनी सहेली के भाई को सूचना दी जिसके बाद पुलिस के सहयोग से उन्हें मुक्त कराया गया। आरोप यह भी है कि मकान व संपत्ति हड़पने की नीयत से ही आरोपी ने धोखा देकर उनके संग शादी की। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मारपीट, अप्राकृतिक दुष्कर्म, चोरी समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.