यूपी में बाघिन की हुई मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने लाठी से पीट- पीटकर मार डाला
पीलीभीत ! यूपी में बाघिन को लोगों के समूह ने कथित तौर पर लाठी- डंडे से पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पीलीभीत के मतैना गांव की है। जानकारी के अनुसार, बाघिन ने फील्ड में काम कर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद बाघिन ने अन्य लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की।रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को खेत में काम कर रहे लोगों पर बाघिन ने हमला कर दिया। हालांकि कुछ लोग भाग भी गए, लेकिन उसके बावजूद भी बाघिन के हमला करने से 9 लोग घायल हो गए थे।
जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा,'हमें जानकारी मिली है कि बाघिन ने कुछ लोगों पर हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। बाद में, लोगों ने बाघिन को पीट- पीटकर मार डाला। हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हमें कुछ वीडियो भी मिले हैं जिसमें कई लोग बाघिन पर हमला कर रहे हैं। हम एफआईआर दर्ज करेंगे। जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.