बुधवार, 24 जुलाई 2019

बाग में मिला युवक का गोली लगा शव

गोली मारकर हत्या क्षेत्र में सनसनी आम के बाग में मिला युवक का गोली लगा शव ! मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ! शव की शिनाख्त विक्की पुत्र सुरेश पाल निवासी नाला के रूप में हुई।मृतक युवक ने भी कई साल पहले दिनदहाड़े कर दी थी गांव में हत्या


शामली,कांधला। थाना क्षेत्र गांव पूर्वी यमुना नहर के निकट अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जांच में जुट गई है। मृतक के पास मिली बाईक के आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक युवक की शिनाख्त  विक्की पुत्र सुरेश पाल निवासी नाला के रूप में हुई है।युवक की हत्या से परिजनों में शोक व्याप्त है। 


मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि पूर्वी यमुना भारसी मोड के निकट एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुच गई। पुलिस के साथ आस पास के लोग भी घटना स्थल पर पंहुच गए है। पुलिस ने मौके पर शव का निरीक्षण करते हुए आस पास क्षेत्र की जांच की। पुलिस को मौके से एक बाईक व शराब की बोतल व दो जोड़ी चप्पल मिली। पुलिस ने बाईक की जांच की तो बाईक राॅकी निवासी गांव नाला की पाई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। कुछ समय के बाद गांव नाला के कई लोग भी मौके पर पंहुच गए। ग्रामीणों ने युवक की शिनाख्त गांव नाला निवासी विक्की पुत्र सुरेशपाल के रूप में की। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में परिजनों से पूछताछ की। तो परिजनों ने जानकारी देते बताया कि बड़ौत निवासी एक युवक का विक्की के पास फोन आया था। और दोनो बाईक लेकर चले गए थे। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। विक्की की हत्या को लेकर परिजनों में शोक व्याप्त है। घटना के सम्बन्ध में परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार विश्नोई का कहना है कि मामले में अभियोग दर्ज कर कार्रवाही की जाये!


गांव में हत्या कर सनसनी फैला दी थी मृतक विक्की ने


 सूत्रों की मानें तो मृतक युवक विक्की ने कई साल पहले गांव में एक हत्या कर सनसनी फैला दी। पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए विकी को जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि विकी गांव में ही रहकर  खेती-बाड़ी का कार्य कर रहा था । चर्चा रही कि विक्की की हत्या किसी पुराने दुश्मन के द्वारा भी की जा सकती है फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।मृतक युवक के पास से मिली शराब की बोतलें 


मृतक युवक के पास ट्यूबेल पर शराब की बोतलें गिलास मिलने से ऐसा प्रतीत होता है कि मरने से पहले युवक के साथ युवक के दोस्त शराब पी रहे थे। सूत्रों की मानें तो हो सकता है शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया हो जिसके चलते विवाद में विक्की के दोस्तो ने ही मौत के घाट उतार दिया हो फिलहाल पुलिस मृतक युवक के पास से रखी शराब की बोतलें व गिलास को अपने कब्जे में लेकर प्रयोगशाला में भेज दी है और हत्या की जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...