मंगलवार, 23 जुलाई 2019

अपराधी के भाई ने डर से लगाई फांसी

संभल में पुलिस की हिरासत से सिपाहियों की हत्या कर भागे एक कैदी के भाई ने पुलिस के डर से लगाई फांसी।



       संभल ! पिछले दिनों अदालत में पेशी से जेल ले जाये जा रहे तीन कैदी धर्मपाल, शकील एवं कमल वैन के अंदर दो सिपाहियों की हत्या कर उनकी रायफल लेकर फरार हो गए थे। कमल को अमरोहा पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया जबकि धर्मपाल व शकील अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस की दबिश के चलते धर्मपाल के परिवार के सभी पुरुष सदस्य भी घर से भागे हुए चल रहे ! बीती रात अमरोहा में धर्मपाल के भाई उदयवीर ने पुलिस के डर से जंगल में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...