रविवार, 28 जुलाई 2019

अनन्याश्री ने किया आसमान छूने का प्रयास

 


अनन्याश्री ने की आसमान छूने की कोशिश


प्रयागराज। बिशप जॉनसन स्कूल ऐंड कॉलेज प्रयागराज की 17 वर्षीय कक्षा ग्यारह की होनहार छात्रा कुमारी अनन्याश्री सिंह ने ऊँची कूद प्रतियोगिता में उन्नीस वर्षीय बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की। इस खबर को पाते ही परिचितों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाओं के संदेश आने लगे।


इक्कीसवीं सदी के इस दशक को नारी दशक कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। देश की हर प्रतियोगिता में लड़कियाँ अव्वल आ रही हैं। हर प्रतिष्ठान में अपने को सिद्ध कर रही हैं। भूगोल से खगोल तक उनकी जद में है। 
प्रेरणा सिंह और नवनीत सिंह की बेटी अनन्याश्री बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहभागी अभिक्रियाओं में बढ़ चढ़कर भाग लेती रही है। इस बार होने वाली खेल प्रतियोगिता में अनन्याश्री ने ऊँची कूद में प्रयागराज जोनल लेवल में जीत दर्ज की है। अब अगली तैयारी सितम्बर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर पदक झटकने की है। एक सवाल के जवाब में अनन्या ने सफलता का सारा श्रेय विद्यालय में मिलने वाले उचित मार्गदर्शन, मित्रों की दुवाएँ एवं परिजनों के प्रोत्साहन को दिया।


अवधेश कुमार अवध


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...