शनिवार, 20 जुलाई 2019

अनाचार के बाद महिला की हत्या:संदिग्ध

कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र में एक खेत की मेड़ पर अज्ञात महिला की लाश बरामद की गई थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी बांगो पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है। बांगो पुलिस ने मृतका की पहचान करने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महिला की हत्या कर उसकी लाश को हत्यारों ने दफना दिया है। महिला की शिनाख्त के बाद उसके हत्यारों तक पुलिस पहुंचेगी लेकिन हत्यारों तक पहुंचने की पहली कड़ी शिनाख्त कार्रवाई में ही पुलिस की सुई अटकी हुई है।
ज्ञात रहे कि बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम सलिहाभाठा में बुड़बुड़ नाला के पास विनोद करियाम का खेत है। वह कल सुबह बैलों को लेकर खेत जोतने गया हुआ था लेकिन बैल खेत जोतने की बजाए इधर-उधर भागने लगे। जब विनोद ने बैलों की हरकत देखी तो उसे संदेह हुआ और आसपास जाकर देखा तो खेत की मेड़ में एक जगह की मिट्टी ऊपर की ओर उठी नजर आई और मक्खियां भिनभिना रही थी। विनोद को भीतर कुछ दबा सा महसूस हुआ तब उसने ग्राम कोटवार को सूचना दी। कोटवार ने जनपद सदस्य विरेन्द्र मरकाम को अवगत कराया और विरेन्द्र ने बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक एसएस पटेल को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सुबह करीब 9 बजे मौके पर श्री पटेल मातहतों के साथ पहुंचे। उनके द्वारा अवगत कराए जाने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, एएसपी जयप्रकाश बढ़ई, दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल, एसडीओपी संदीप मित्तल, फॉरेंसिक विशेषज्ञ पीएस भगत भी मौके पर पहुंचे। पसान के तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मेड़ को खुदवाकर शव को निकलवाया गया जो नग्न अवस्था में थी। पानी की वजह से शव पूरी रह फूल चुका है। मृतका की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है, जिसके दोनों हाथ में कंगन है व बायीं कलाई पर गोदना से आरएस तथा दाहिने हाथ की गदेली में ओम् अंकित है। मृतका के माथे पर किसी धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के निशान मिले हैं। घटनास्थल मेड़ से थोड़ी दूर नाला से उसका अंतर्वस्त्र एवं संैडिल बरामद हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवाया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...