अजय मिश्र को बनाया संसदीय प्रशासनिक समिति का सदस्य
लखीमपुर खीरी ! संसदीय प्रशासनिक समिति का सदस्य एक महत्वपूर्ण दायित्व का अधिकारी होता है! जो संसद की याचना, विवेचना और आलोचनाओं पर अध्ययन करता है! जिसके निष्कर्ष के अनुसार संसदीय समिति लोक निर्माण का कार्य करती है! संसदीय लेखा समिति का प्रत्येक सदस्य अत्यंत महत्वपूर्ण और कार्य कुशल होता है! इस प्रकार की योग्यता के आधार पर ही सरकार ऐसे सांसदों का चुनाव करती है! जो जनहित की वास्तविकता को समझ सके और विषय संगत विधेयक पारित करने में सहयोग करें! इसी आश्रय को लेकर अजय मिश्र टेनी को संसदीय लेखा समिति का सदस्य बनाया गया है! यह एक महत्वपूर्ण समिति है इसका सदस्य होना स्वयं में अत्यंत प्रभावशाली होता है! संसद में उसके द्वारा की गई विवेचना ,उपरांत निष्कर्ष विचारनीय बन जाता है! यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और हमारे सांसद के लिए भी यह उत्साह और गर्व की बात है! क्षेत्र की जनता उनसे हमेशा यही अपेक्षा रखती है कि वह अपने कर्तव्य को निष्ठा के साथ निर्वाह करते रहे !सरकार के द्वारा दी गई जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निभाकर जनहित में समर्पित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.